प्रांतीय वॉच

नगर पंचायत कुसमी में प्रशासन का बुलडोजर चलने के बाद घर से बेघर हए गरीब परिवार लगा रहे हैं प्रशासन से गुहार

एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत से,
जहां पर प्रशासन के लोगों ने गरीब असहाय परिवारों के आशियाने पर चलाया है बुलडोजर |

अफताब आलम / ललबलरामपुर/ बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी वार्ड क्रमांक तीन में अवैध कब्जा को लेकर प्रशासन ने उन गरीब परिवारों का घर उजाड़ दिया है जो दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटक कर के दिन रात मेहनत करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, और प्रशासन के लोगों ने उन लोगों को संरक्षण देते हुए अवैध कब्जा धारी जो मजबूत तबके के लोग हैं जिनको राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, उनके मकान को नहीं तोड़ा गया है, इससे तो साफ जाहिर होता है की प्रशासन गरीब,असहाय परिवारों का काल बन के खड़ी हुई है, जिन गरीब परिवारों का घर उजाडा गया है वो कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा को लिखित ज्ञापन देते हुए अपने आवास एवं भूमि आवंटित करने की मांग कर रहे है |
विडंबना तो यह है कि सैकड़ों रसूखदार लोगों ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कर आलीशान भवन निर्माण कर चुके हैं, उन लोगों पर प्रशासन की नजरें नहीं है, उन गरीब परिवार के लोगों पर प्रशासन का कहर बरपा हो रहा है, जो दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटक कर अपनी दिन भर के मेहनत से शाम को अपने बच्चों का भरण पोषण करते है |
जिला प्रशासन को उन गरीब परिवारों के ऊपर सहानुभूति रखते हुए भूमि आवंटित करते हुए, आवास निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है,ताकि गरीबो को आसियान मिल सके,
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने जब गरीब परिवार से बात की तो लोगो ने कहा कि हम लोगों को मकान तोड़ने से पहले किसी भी तरह का कोई सूचना नहीं दिया गया छुट्टी के दिन प्रशासन के लोगों ने हमारा मकान तोड़ दिया है |

अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं जिला प्रशासन के लोग इस मामले का संज्ञान लेते भी हैं या नहीं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *