प्रांतीय वॉच

बलरामपुर महाविद्यालय में बौद्धिक एवं कला प्रतियोगिता संपन्न

 

अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय के प्रचार्य एन0के0 देवांगन के निर्देश में एवं डॉ यू0के0 पांडे के संयोजन में महाविद्यालय का वार्षिक बौद्धिक एवं कला प्रतियोगिता सत्र 2021 -22 का आयोजन 25 फरवरी से 26 फरवरी तक विविध कला स्पर्धाएं आयोजित हुई जिसमें निबंध स्पर्धा, छत्तीसगढ़ शासन की कल्याणकारी योजनाएं, चित्रकला थीम छत्तीसगढ़ के गोठान,सुलेख, तत्कालिक भाषण, वाद- विवाद विषय इस सदन की राय है कि राष्ट्रवाद ही देश का विकास का रास्ता है, मेहंदी, भाषण का विषय वर्तमान समय में रोजगार के अवसर,रंगोली का थीम कोविड जागरूकता प्रशनमंच एवं पाककला /सलाद सज्जा स्पर्धऐ संपन्न हुई, सभी स्पर्धा में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी बौद्धिक क्यों काला प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वार्षिक बौद्धिक एवं कला प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एन के सिंह, डॉ अर्चना गुप्ता, डॉक्टर एस0एन0 साहू, ओम शरण शर्मा, सुश्री अनुभव मीज, शैलेश कनौजिया, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, गोलू साहू,, सुरेश रवि, अनिल पाल, अनिल कुमार, मधुनंदन भारद्वाज,गिरवर प्रसाद कोरी, विजय तिर्की, फूलचंद का उल्लेखनीय भूमिका रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *