संजय महिलांग/ बेमेतरा। हाल के दिनों में सामने आए सेवा सहकारी समिति कुंरा के अधिकारी व संचालक सदस्यों द्वारा गुपचुप तरीके से बढ़े पैमाने पर पुराना धान बेचने का आरोप लेकर कुंरा ग्रामवासियों ने बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की है। जिसमें कुंरा के समिति प्रबंधक सत्यनारायण डहरे एवं संचालक मण्डल सदस्य चन्द्रनाथ साहू अध्यक्ष, दिनेश सोनी एवं झाड़ूराम कोशले को आरोपी बताते हुए इस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर शासन को हुई क्षति आर्थिक क्षति की वसूली की कार्यवाही की मांग की है।
शिकायतकर्ता स्थानी किसान दिनेश शुक्ला, रमेशु साहू, श्यामसुंदर बघेल, संतोष वर्मा के अनुसार गत वर्ष किसानों से समर्थन मूल्य खरीदी किए गए लगभग 3,000 कट्टे धान को कुंरा समिति प्रबंधक व संचालक मण्डल के द्वारा बेमेतरा के भूतड़ा राइस मिल में बेचे जाने की शिकायत पहले नवागढ़ एसडीएम के पास की गई थी, शिकायत पर नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने मौके पर जाकर सेवा सहकारी समिति कार्यालय को सील कर निरीक्षण भी किया था, जिसमें धान बेचने की बात सत्य पाई गई।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में खरीदी की गई। शासकीय धान को समिति प्रबंधक एवं संचालन समिति के कुछ सदस्य द्वारा आपस में सांठगांठ कर लगभग 3,000 कट्टा पुराना धान को बेमेतरा भूतड़ा राइस मिल में बेचकर निजी लाभ तथा शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का अपराध किया गया है। इनपर कानूनी कार्यवाही होनी आवश्यक है। इसके साथ साथ इनके पुराने मामलों की भी जांच की जाए तो अनेक बड़े भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने की पूरी संभावनाएं हैं। बड़े नेताओं के संरक्षण में इन्होंने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है।