अफताब आलम/ बलरामपुर। आपको बता दें कि बलरामपुर जिला के वन मंडला अधिकारी का ट्रांसफर राज्य शासन के आदेश पर हुआ है, वही नव पदस्थ वन मंडला अधिकारी विवेकानंद झा का पदस्थापना बलरामपुर वन मंडल में किया गया है, नव पदस्थ वन मंडला अधिकारी विवेकानंद झा के आने की सूचना पर चार्ज भार नहीं देने केे उद्देश्य से ट्रांसफर सुधा वन मंडला अधिकारी लक्ष्मण सिंह कार्यालय से फरार हो चुके है, प्राप्त जानकारी में पता चला कि कार्यालय में उच्च अधिकारियों का आगमन हुआ एवं नव पदस्थ वन मंडला अधिकारी विवेकानंद झा पहुंच चुकेे हैं, पर कार्यालय के गेेेट पर खड़े वन रक्षकों ने कहा कि ऊपर से साहब का आदेश है गेट बंंद रखना है, किसी भी व्यक्ति का प्रवेश कार्यालय में नहींं होने देना है,
विडंबना तो यह है कि कार्यालय बंद करके वन मंडल कार्यालय में क्या गुल खिलाया जा रहा है आम जनता को कार्यालय में प्रवेश क्यों नहीं दिया जा रहा है जिसकी जिला प्रशासन एवं राज्य शासन को इस मामले के संज्ञान लेनेे की आवश्यकता है ताकि शासन की योजना जनहित में निष्पक्ष एवं इमानदारी से संचालित हो सके भृष्टाचारी लोगों पर शिकंजा कसा जा सके |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद भी राज्य शासन एवं वन बल प्रमुख के द्वारा इस मामले में संज्ञान ली जाती है या नहीं