प्रांतीय वॉच

धर्म-कर्म से ओतप्रोत राजधानी रायपुर के लिटिल योगा चैप मास्टर आदित्य राजे ने महाशिवरात्रि पर्व पर अनोखे रूप से भक्ति संदेश दिया

महेंद्र सिंह ठाकुर /नवापारा राजिम /रायपुर…. सत्यम शिवम सुंदरम केवल एक धर्म प्रेरित स्लोगन नहीं इसको जीवन में उतारने वाले भी लोग भी हैं अगर यह छोटा बालक हो तो कौतूहल जग ही जाती है ऐसे ही भोले शंकर के अनन्य भक्त रायपुर की पाश कॉलोनी सफायर ग्रीन के मल्टीनेशनल कंपनी के हेड अखिलेश सिंह एवं श्रीमती नम्रता सिंह के सुपुत्र लिटिल योगा चैप मास्टर आदित्य राजे सिंह जो बचपन से समाज सेवा एवं भक्ति भाव में डूबे रहते हैं और भोले शंकर के अनन्य भक्त हैं उन्होंने छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर से भगवान शंकर को समानता का रूप सामंजस्य का देव कहा उन्होंने व्याख्या करते हुए बताया भगवान शंकर की जटा से गंगा निकली है वही मस्तक में त्रिनेत्र है जिस में आग है पानी और आग एक साथ जटा में चंद्रमा है जिसमें माना जाता है अमृत होता है वही कंठ में हलाहल है यानी अमृत और विष एक साथ अद्भुत गले में नागराज वही इनके पुत्र गणेश जी का वाहन चूहा और कार्तिकेय का वाहन मयूर तीनों विपरीत एक दूसरे के ,लेकिन भोले शंकर के सानिध्य में सब संभव आश्चर्यजनक भोले शंकर के वाहन वृषभ और माता पार्वती आदिशक्ति का वाहन शेर क्या बात है शेर और बैल एक साथ सबसे मजेदार और अनुकरणीय बात भोले शंकर मलते भभूत और इनके गण और दूत सब भूत प्रेत पिशाच जगजाहिर भभूत से भागते भूत प्रेत पिशाच फिर भी सब एक साथ मेरे कहने का मतलब इतने ही विपरीत परिस्थिति में भोले शंकर के संग सब हैं तो हम सब छोटी-छोटी बातों में क्यों उलझे रहते हैं क्यों अशांत हैं विश्व में महायुद्ध के बादल मंडरा रहे हैं आखिरकार क्यों रूस और यूक्रेन की लड़ाई हमें सनातन धर्म और भोले बाबा के आदर्शों का पालन करके विश्व शांति की ओर कदम बढ़ाने होंगे तभी सभी का जीवन सार्थक होगा इस नन्हे बालक की बातें सुनकर हर कोई आवाक रह जाता है। इतने अपने सिर पर ओम और धार्मिक चिन्ह का कटिंग बनाकर सबको सुख शांति और भक्ति मार्ग पर चलने का मार्ग बता रहे हैं।
फोटो… मास्टर आदित्य राजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *