तापस सन्याल/ भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की संस्था बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसायटी लिमिटेड सेक्टर 4 भिलाई की वार्षिक आमसभा 27 फरवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे से सेक्टर 4 के स्ट्रीट 4 व 5 के समक्ष स्थित बंगीय कृष्टि परिषद (बीकेपी) क्लब में आयोजित की गई है। अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा ने बताया कि स्वागत भाषण के उपरांत वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं वित्तीय वर्ष 2020-2021 बैलेंस शीट की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2022-2023 के बजट की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 के अंकेक्षण हेतु अंकेक्षण की नियुक्ति की कार्यवाही होगी तथा अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से उठाए जाएंगे। उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट एवं एनएसपीसीएल में कार्यरत समस्त सदस्य कर्मियों से आम सभा में उपस्थिति हेतु अपना पासबुक एवं गेट पास अनिवार्य रूप से लाने अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि आम सभा स्थल पर ऑन द स्पॉट तत्काल सदस्यता भी प्राप्त की जा सकती है।