प्रांतीय वॉच

शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ के 31 छात्रों को मिली नौकरी

Share this

 

खैरागढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में इस शैक्षणिक वर्ष में 100 से ज्यादा छात्रों को पढ़ाई करते हुए नौकरी मिली। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ की 31 मेटलर्जी, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्रों का चयन कृष्ण मारुति लिमिटेड गुजरात और आर्सेनल मित्तल स्टील लिमिटेड में हुआ। प्लेसमेंट के मामले में शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ प्रदेश के अग्रणी पॉलिटेक्निक में शुमार में है। संस्था के प्राचार्य जनक कुमार ने बताया कि शैक्षणिक स्तर में सुधार का प्रयास लगातार जारी है एवं संस्था में संसाधनों की वृद्धि की जा रही है उसी का नतीजा है कि हमारे छात्रों की बौद्धिक क्षमता वृद्धि हुई है जिसके कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां हमारे छात्रों को हाथों हाथ नौकरी दे रही है। पढ़ाई के लिए जो भी फीस लगती है वह पूरा फीस छात्रवृत्ति के माध्यम से छात्रों को वापस मिल जाती है। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता दसवीं पास है, प्रवेश के इच्छुक छात्रों को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट देना होगा। यह परीक्षा व्यापम द्वारा लिया जाता है। 12वीं मैथ्स और बायो से के छात्रों को सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश हेतु अन्य जानकारी के लिए जनक कुमार एवं संदीप सोनी से संपर्क कर सकते है। यहां अत्याधुनिक लैब, कंप्यूटर लैब, 12000 से ज्यादा पुस्तकों की लाइब्रेरी, गर्ल्स हॉस्टल, हाईली क्वालिफाइड टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ छात्रवृत्ति की व्यवस्था, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *