देश दुनिया वॉच

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए, आज 4 फ्लाइट भेज रहा एयर इंडिया

Share this

यूक्रे( ukraine) में फंसे भारतीयों की वापसी अब शुरू कर दी गई है। रोमानिया से भारत का पहला विमान उड़ान भरने को तैयार है। ये सब इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब फिर पश्चिमी यूक्रेन के Lviv और Chernivtsi में विदेश मंत्रालय (foreign minister) कैंप सक्रिय हो गए हैं।

यूक्रेन में अभी 20 हजार के करीब भारतीय फंसे हुए हैं। इस लिस्ट में कई तो वो छात्र हैं जो वहां पर पढ़ने गए थे।कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पर मेडिकल के छात्र बंकरों में छिपने को मजबूर हैं। इसी वजह से अब भारत सरकार(india government) की तरफ से रेस्क्यू मिशन को तेज किया जा रहा है।कल पीएम मोदी ने भी पुतिन से फोन पर बातचीत के दौरान ये मुद्दा उठाया था।उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा उनकी सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता( importantance) है।अब उस बातचीत के बाद आज रेस्क्यू (rescue) काम शुरू कर दिया गया है। छात्रों की पहली खेप रवाना कर दी गई है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मिशन में और ज्यादा तेजी आने वाली है. विदेश मंत्रालय ने भी आश्वासन दिया है कि सभी फंसे भारतीयों की सफल वतन वापसी करवाई जाएगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *