Political News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का (State in-charge Saptagiri Shankar Ulka)26 फरवरी 2022 शनिवार(Saturday) यानी आज इंडिगो के नियमित विमान सेवा (Indigo regular airlines)द्वारा आज 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे(3 o’clock) राजीव भवन रायपुर में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। रात्रि 8.10 बजे रायपुर से रायगढ़ा (ओडिसा) के लिये रवाना होंगे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का का दौरा कार्यक्रम
