प्रांतीय वॉच

बाल लैंगिक शोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अफताब आलम / बलरामपुर / बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालकों के लैंगिक अपराध के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय बलरामपुर के जनपद सभाकक्ष एवं राजपुर उर्सुलाईन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बलरामपुर के जनपद सभाकक्ष एवं राजपुर के उर्सूलाईन विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम, बाल लैंगिक शोषण, लैंगिक उत्पीड़न, दत्तक ग्रहण, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, गुड टच व बैड टच, मानव तस्करी चाईल्ड लाईन सेवा टोल फ्री नम्बर 1098 आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा विभाग द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के किसी भी क्षेत्र में बाल विवाह या बाल श्रम की जानकारी मिले तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1098 में सूचित करें अथवा नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, परियोजना अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) या संबंधित थाने में सूचना देवें।
जनजागरूकता कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *