देश दुनिया वॉच

Jharkhand: जामताड़ा में तूफान के चलते नदी में पलटी नाव, 5 और किए रेस्क्यू, 12 लोग अभी भी लापता, बचाव अभियान जारी

Share this

झारखंड में बारबेंडिया पुल के पास कल नाव पलटने की घटना में पांच लोगों को बचाया गया. 12 लोग अभी भी लापता हैं. नाव निरसा, धनबाद से जामताड़ा जा रही थी. एनडीआरएफ द्वारा खोज एवं बचाव अभियान जारी है. झारखंड (Jharkhand) के जामताड़ा (Jamtara) में गुरुवार को नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया (Boat Capsized). नाव पलटने से 16 लोग लापता हो गए हैं (16 People Missing). जामताड़ा जिला प्रशासन के मुताबिक नाव में सवार 18 लोग निरसा, धनबाद से जामताड़ा जा रहे थे. कल 4 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) मौके पर पहुंची थी. वहीं घटनास्थल पर डीसी और एसपी पहुंचे थे.

एएनआई के मुताबिक घटना बरबेंदिया पुल के पास की है. यहां तूफान के चलते नाव नदी में पलट गई. नाव में सवार 18 लोग निरसा, धनबाद से जामताड़ा जा रहे थे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद 4 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया. वहीं 16 लोग अब भी लापचा है. जामताड़ा जिला प्रशासन के मुताबिक एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य जारी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *