जीतू यादव रिपोर्टर खैरागढ़:-अवैध शराब विक्रेता जयकरण विश्वकर्मा निवासी बाजार अतरिया को थाना खैरागढ़ पुलिस द्धारा गिरप्तार किया गया।
बाजार अतरिया मे पुलिस को लगातार मिल रही थी अवैध शराब बिक्री की शिकायत
कोचिये के कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन अवैध शराब बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आीक्षक संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे शराब कोचियो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 24.02.2022 को मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निलेश पाण्डेय के नेतृत्व मे टीम बनाकर मुखबरी की सूचना पर बाजार चैक अंवती बाई बाजार अतरिया पर दबिस देकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते सफेद रंग की बोरी मे 30 पौवा देशी प्लेन मदिरा शीलबंद प्रत्येक पोवा मे 180 एम एल भरी हुई, कुल 5.400 लीटर कीमती 2400 रुपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 123/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरप्तार कर आरोपी को ज्यूडिसियल रिंमांड पर उप सलोनी भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ प्र0आ0 90 गन्नू लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही।
अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार
