नवागढ़ बेमेतरा संजय महिलांग
———————————————————————
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 22.02.2022 को थाना बेमेतरा एवं नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कंदई के दिलीप पटेल, ग्राम बहरबोड के मसीत डेहरे, ग्राम भालू पान के मंगलदास कुर्रे अपने पास में शराब रख कर अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेमेतरा एवं नवागढ स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें अलग – अलग 03 प्रकरण में 03 आरोपी 1. दिलीप पटेल पिता विसनाथ पटेल उम्र 37 साल साकिन कंदई थाना व जिला बेमेतरा 2. मसीत डेहरे पिता जीवन डेहरे उम्र 19 साल साकिन बहरबोड थाना नवागढ 3. मंगलदास पिता मोहर कुर्रे उम्र 43 साल साकिन भालुपान थाना नवागढ जिला बेमेतरा के कब्जे से 59 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब (10,620ml) कीमती 7,080/- रूपये, बिक्री रकम 440/- रूपये कुल जुमला रकम 7,520/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
59 पौवा देशी मसाला/अंग्रेजी शराब जप्त, बेमेतरा एवं नवागढ पुलिस की कार्यवाही…
