संजय महिलांग/ नवागढ़ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व नवागढ विधायक माननीय गुरुदयाल सिंह बंजारे जी के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के युवाओ के लिए महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी युवा मितान क्लब बूथ कमेटी मैनुअल सदस्यता अभियान डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए जोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारियो का बैठक रखा गया था ।
नांदघाट :- छत्तीसगढ़ शासन के सभी ग्राम पंचायत में युवाओ के लिए महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी युवा मितान क्लब बूथ कमेटी मैनुअल सदस्यता अभियान डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए जोन प्रभारी व सेक्टर प्रभारी का बैठक विश्राम गृह नांदघाट में रखा गया था जिसमे नांदघाट ब्लाक कांग्रेस कमेटी सभी गांव में जाकर छत्तीसगढ़ शासन के युवाओ के लिए महत्वपूर्ण योजना राजीव गांधी युवा मितान बूथ कमेटी मैनुअल सदस्यता अभियान डिजिटल सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी सभी गांव में प्रभारी नियुक्ति व डिजिटल सदस्यता के इनरोलर नियुक्ति करने का फ़ैसला लिया जिसमे सभी डिजिटल सदस्यता हेतु एनरोलर की नियुक्तियां करना अति आवश्यक है,
उन्होंने कहा कि एनरोलर जोन व सेक्टर प्रभारी द्वारा बनाए गए सदस्यों के नाम सीधे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली तक पहुंचेंगे आप सबको निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ इस काम को यथा शीघ्र संपूर्ण करना होगा ताकि हमारा सदस्यता अभियान का लक्ष्य समय के साथ विधिवत पूर्ण हो सके। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू ने सभी उपस्थित जनों की कार्य प्रशंसा की और उनका उत्साह बढ़ाया और कहा की पार्टी द्वारा दी गई तय अवधि मेंहम सदस्यता अभियान पूरा करेंगे
साथ ही सेक्टर प्रभारियों के द्वारा जानकारी दिया गया कि कुछ असामाजिक तत्व भाजपा के लोग द्वारा गांव गांव जाकर फर्जी रूप से राजीव गांधी युवा मितान क्लब की फार्म लेकर घूम रहे जिसे ब्लाक अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि उससे डरने की बात नही संगठन से जो लिस्ट जाएगा वही फाइनल होगा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विजय यादव जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष झममन बघेल यूवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे जिला कांग्रेस सचिव आरिफ बाठिया परमेश्वर पपपू मिरी अध्यक्ष नगर पंचायत*मारो माधो सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी मारो शोभा साहू सेक्टर प्रभारी ऐरमशाही मोहन साहू सेक्टर प्रभारी बदनारा ओमकार वर्मा सेक्टर प्रभारी*भद्राली पवन वर्मा सेक्टर प्रभारी मुर्रा जगदीश साहू सेक्टर प्रभारी माल्दा संतोष साहू सेक्टर प्रभारी झूलना परमेश्वर वर्मा सेक्टर प्रभारी नारायणपुर बड़नारा जोन डिजिटल इनरोलर अजय यादव संतराम साहू कटई खूबी राम साहू अमलड़िहा राजेंद्र वर्मा राजाराम निसाद रूपेश साहू प्रमोद सेन टोसन मिरी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।