रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 27 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने जा रहे राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक- युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सैकड़ों प्रतिभागियों व उनके परिजनों के लिए पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाई जा रही है जिसमें सतनामी समाज के अनेकों विषय विशेषज्ञ चिकित्सकगण अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे। यह शिविर राजश्री सद्भावना समिति तथा गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा आयोजित होगी ।
परिचय सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष के.पी. खण्डे, डा.जे.आर. सोनी, सुंदरलाल जोगी, चेतन चंदेल, प्रकाश बांधे, मनीष कोसरिया, हीरा सायसेरा, डॉ. अमित भारद्वाज, डॉ. प्रवीण बंजारे ने आज कार्यक्रम स्थल शहीद स्मारक भवन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
कार्यक्रम दिवस “शहीद स्मारक भवन” रायपुर में 27 फरवरी को सुबह 09 बजे से मुख्य द्वार पर विशेषज्ञ महिला एवं पुरुष चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी जो परिचय सम्मेलन में आने वाले सभी नवयुवक प्रतिभागियों व उनके अभिभावकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर परामर्श के साथ उन्हें चिकित्सीय लाभ पहुंचाएंगे ।