प्रांतीय वॉच

घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक, मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की टीम

Share this

कवर्धा। kawardha  मकान house  में भीषण आग tragic fire  लग गई। भीषण आग लगने से घर में रखा राशन, कपड़े, सहित कई कीमती सामान जलकर ख़ाक हो गया है। इस आगजनी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। इस आग जनी की सूचना दमकल विभाग fire department को दी गई मौके पर पहुंची टीम और ग्रामीणों की मदद से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मकान मलिक का नाम आनंद साहू बताया जा रहा है। घटना सिटी कोतवाली के मजगांव की है। पुलिस police मामले की जांच कर रही है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *