प्रांतीय वॉच

यहां किया तेंदुआ का शिकार, नाखून निकालने काटे चारों पंजे

Share this

बिलासपुर| वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोठी सर्किल के बिटकुला बीट में शिकारियों ने एक नर तेंदुआ को मौत के घाट उतार दिया है। शिकार के साथ नाखून निकालने के लिए चारों पंजों को ही काटकर ले गए। दांत व पूंछ भी गायब हैं। जंगल के अंदर इतनी बड़ी घटना हो गई पर रखवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। दो दिन बाद सोमवार को जब किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना दी तो विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद भी अफसरों को घटना स्थल तक पहुंचने में शाम हो गया। अंधेरा होने की वजह से जांच नहीं हो पाई। मृत तेंदुआ उम्र सात से आठ साल है।
घटना दो से तीन दिन पहले की है। स्थानीय एक ग्रामीण अमृत टंडन स्वजन के साथ सोमवार सुबह लकड़ी एकत्र करने के लिए जंगल गया था। इसी बीच उसे बदबू आई। थोड़ी दूर में उसे एक तेंदुआ मृत अवस्था में दिखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। खबर तो यह है कि सूचना पहले रायपुर पहुंची। वहां से बिलासपुर वन मंडल को जानकारी मिली। इसके बाद अधिकारी से लेकर कर्मचारी सकते में आ गए। शाम छह बजे के लगभग घटना स्थल पहुंचे। हालांकि संबंधित सर्किल व बीट के कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए थे। इस दौरान अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार करते रहे। मृत तेंदुआ को देखने से पता चल रहा है कि मामला शिकार का है।
शिकारी नाखून निकालने के तेंदुआ के चारों पंजों को काटकर ले गए हैं। इसके अलावा दांत भी उखाड़कर ले गए हैं। अफसरों की लेटलतीफी की वजह से ठीक तरह से जांच नहीं हो सकी। शव अभी जंगल में है। मौके पर वन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

एटीआर के डाग स्क्वायड की ली मदद
घटना की जानकारी मिलने के बाद वाइल्ड लाइफ सीसीएफ एस जगदीशन ने अचानकमार टाइगर रिजर्व के डाग नैरो को घटना की जांच के लिए भेजा है। नैरो को लेकर हैंडलर मौके पर पहुंच गया है। डाग सुराग ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरे की वजह से जांच ठीक तरह से नहीं हो पाई। मंगलवार की सुबह से डाग शिकारियों तक पहुंचने का प्रयास करेगा।

तीन महीने पहले एक ग्रामीण को मारा था पंजा
इस क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि तीन माह पहले हुई थी, जब निरतू पंचायत के अदराली गांव के मुन्ना गोंड की घटना सामने आई। तेंदुआ ने ग्रामीण को पंजा मारा था। हालांकि इस घटना में उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी।

तीन पशु चिकित्सकों की टीम आज करेगी पोस्टमार्टम
शाम होने के कारण मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। मंगलवार को तीन पशु चिकित्सकों की टीम सीसीएफ, डीएफओ व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करेगी। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि शिकारियों ने किस तरह तेंदुए को मौत के घाट उतारा है।

इन्होंने कहा
सोंठी सर्किल में तेंदुआ की मौत हुई है। वन अमले के साथ डाग स्क्वायड भी जांच में जुटी हुई है। मंगलवार को तीन पशु चिकित्सकों की टीम मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम करेगी। प्रथम दृष्टया में मामला शिकार का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
कुमार निशांत
वनमंडलाधिकारी, बिलासपुर

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *