देश दुनिया वॉच

मध्य प्रदेश: MSP पर फसल बिक्री के लिए आज से पंजीकरण शुरू…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की ये अपील

Share this

देश में किसानों (Farmers) की आय बढ़ाने और उनकी बदहाली को दूर करने के लिए केंद्र सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने में अपनी क्षमता के अनुसार वे सभी जरूरी फैसले ले रही है, जिससे किसानों की स्थिति बदली जा सके. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश में आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की फसल की खरीद के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के हवाले से इसकी जानकारी दी है.

MSP पर फसल बेचने के लिए आज से शुरू हो रहा पंजीकरण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी पंजीकरण केंद्र पर जाकर पंजीकरण अवश्य कराएं और अपनी फसल की बिक्री पर समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे जब पंजीयन कराने के लिए पंजीकरण केंद्र पर आएं तो कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें. मुख्यमंत्री ने पंजीयन केंद्र पहुंचने वाले किसानों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील की है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *