लोरमी – (दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) भाजपा महामंत्री सुशील यादव ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा सत्ता काबिज करने के लिए कांग्रेश नगर निगम नगर पालिका जिला पंचायत जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों को प्रलोभन देकर अपना पक्ष में तो ले लिए लेकिन अब सत्ता पाने के बाद ऐसे दल बदल करने वाले नेताओं का संगठन में कोई जगह नहीं है सत्ता पाते तक ही सम्मान है फिर दूसरे दल से आए हुए लोगों का अपमान ही अपमान कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के द्वारा यदि किसी को धोखा से कोई मोर्चा में पद दिया गया है उसे भी पद से हटाने का फरमान प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा जारी हो गया है इसीलिए लोग कहते हैं कांग्रेस पार्टी के ऊपर कोई भरोसा नहीं है जो बोलते है उसे कभी अमल नहीं करते यह तो होना ही था सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले माननीय टी एस बाबा जी का लगातार कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोर अपमान कर रहे हैं कभी उनके बैनर को फाड़ते हैं तो कभी बैनर उखाड़ते है जो सरकार में राज्यमंत्री है इस स्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर टिकट का सपना देखने वाले नेताओं का सपना साकार नहीं होगा पानी फिरते नजर दिखाई दे रहे हैं यह बात सुशील यादव ने कही

