प्रांतीय वॉच

पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के प्रतिनिधि मण्डल पूर्व सैनिकों के रोजगार एवम् पुनर्वास के संबंध में महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

दल्ली राजहरा ।( दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच )पूर्व सैनिक सेवा संघ जिला बालोद के अध्यक्ष राजकुमार साहू के साथ डोंडी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह, संरक्षक विमल प्रसाद सिंह,सदस्य सी एच राव, शंकर साहू एवम गिरीश ने दिनांक 03 फरवरी 2022 दिन गुरुवार को अपराह्न 04.00 बजे राजहारा माइंस के महाप्रबंधक तपन सूत्रधार साहब के साथ पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के प्रतिनिधि मण्डल पूर्व सैनिकों के रोजगार एवम् पुनर्वास के संबंध में महत्वपूर्ण मांगों एवम् समस्याओं से अवगत कराया ।महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और प्रखरता से डी जी आर(DGR) गॉर्ड की संख्या को पूर्ववत किए जाने के संबन्ध में विस्तार से विषय को रखा साथ ही बालोद जिले में खद्दान के अंतर्गत टेंडर लिए हुए निजी कंपनियों को पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार हेतु प्राथमिकता प्रदान करने हेतु निर्देशित कर कड़ाई से पालन हेतु अपनी शक्ति का प्रयोग कर सैनिक हित को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया साथ ही सैनिक कार्यालय के लिए राजहरा में भूमि आवंटन कर स्थान आरक्षित करने की मांग को जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया तथा बी एस पी अस्पताल में कुछ दिनों पहले हुई घटना पर चर्चा हुई ।महाप्रबंधक तपन सूत्रधार साहब द्वारा विषय की गंभीरता को समझते हुए सैनिक हित के लिए सहानुभूति प्रकट किया तथा मांगो एवम् समस्याओं को हल करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल अश्वाशित है की मांगे जल्द पूरी होगी इसलिए सभी ने अभिवादन के साथ आभार व्यक्त कर प्रसन्नता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *