रायपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के स्मारक का शिलान्यास करेंगे और अमर जवान ज्योति की तर्ज पर अमर ज्योति जलाएंगे. राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि के रूप में रायपुर के माणा में ‘चैथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बलों’ के कैंपस में अमर ज्योति जलाई जाएगी.
राहुल गांधी रायपुर पहुंचे, ‘अमर जवान ज्योति’ की आधारशीला रखेंगे
