रायपुर। मौसम विभाग(Imd) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बस्तर के छह जिलों को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है। दुर्ग रायपुर(durg raipur) संभाग के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा(rain)होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा का आगमन जारी है। इस कारण प्रदेश(state) में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अभी राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़(chattisgarh ) वाले इलाके में एक विंड कॉन्फ्लिक्ट जोन (ऐसा क्षेत्र जहां विपरीत दिशाओं से आ रही हवा टकराती है) बन रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में आज और4 फरवरी को बरसात संभव है। रायपुर(raipur), राजनांदगांव, बालोद(balod), धमतरी और गरियाबंद जिले के उत्तरी हिस्सों में बूंदाबादी अथवा हल्की बरसात हो सकती है। इसका असर अधिक से अधिक कांकेर जिले तक होगा।

