पॉलिटिकल वॉच प्रांतीय वॉच

कृषि पर जोर किसानों की आमदनी बढ़ाने वाला बजट – अब्दुल इब्राहिम सैय्यद

Share this

दल्लीराजहरा ब्यूरो (इमरान अहमद ) | कृषि पर जोर व हाईटेक बनाने के साथ-साथ किसानों की आमदनी को बढ़ाने वाला बजट है बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चिकलाकसा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम सैय्यद ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आम बजट पेश किया. उन्होंने कृषि, रेलवे समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई अहम ऐलान किए, आगामी वर्ष में कृषि क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार का ड्रोन के इस्तेमाल पर काफी फोकस रहने वाला है, कई वर्षों से आर्थिक तंगी और बदहाली में जिंदगी बिता रहे करोड़ों किसानों के लिए सरकार कई मोर्चों पर काम करने वाली है, कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा, फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेखों का डिजिटलीकरण, कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए किसान ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा |

अब्दुल इब्राहिम ने आगे कहा कि कृषि सुधार की जरूरतों के मद्देनजर सरकार ने खेती को हाईटेक बनाने का फैसला किया है, इसमें सरकारी निवेश के साथ निजी निवेश का सहयोग भी लिया जाएगा। कृषि क्षेत्र को उन्नत और आधुनिक बनाने के साथ किसानों को ताकतवर बनाने पर जोर दिया, कृषि क्षेत्र की योजनाओं को तर्कसंगत बनाने के साथ समग्रता से लागू करने की बात कही, कृषि उत्पादों की आयात निर्भरता घटाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने पर बल दिया गया है, आम बजट में घरेलू व वैश्विक बाजार की जरूरतों वाली खेती को प्रोत्साहन देने के प्रविधान किए गए हैं, इसके तहत कम लागत वाली हाई वैल्यू फसलों की खेती को आगे बढ़ाया जाएगा, बजट में कृषि क्षेत्र को परंपरागत खेती से आगे बढ़ाने को तरजीह देते हुए उसे हाईटेक बनाने के प्रविधान किए हैं, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के पीपीपी मोड साझा प्रयास से गठित फंड से कृषि क्षेत्र के उन स्टार्टअप्स को मदद दी जाएगी जो कृषि उत्पादों के मूल्यवर्धन , पट्टे पर खेती करने वाले और एफपीओ व सहकारी खेती करने वालों के लिए कृषि मशीनरी आदि तैयार करेंगे, सूचना प्रौद्योगिकी के सहारे तैयार होने वाले किसान ड्रोन्स भी इसमें शामिल हैं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *