(रायपुर ब्यूरो ) | राजधानी में राहुल गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन हाई एलर्ट पर है। सुरक्षा से लेकर व्यवस्था तक के कड़े इन्तेजाम किए गए हैं। राहुल गांधी का विरोध करने वाले भाजयुमो के 50 से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं पुलिस ने तड़के ही हिरासत में ले लिया है। पहले से ही राहुल के आगमन पर विरोध को देखते हुए सरकार के निर्देश पर सख्ती की गई है। कार्यक्रम में किसी तरह का विरोध न हो इसके लिए सुरक्षा पुख्ता की गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा तगड़ी की गई है। राहुल गांधी के रायपुर में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और नया रायपुर में अमर जवान ज्योति का शिलान्यास करने की योजना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
राहुल गांधी के एयरपोर्ट से साइंस कालेज तक बस से जाने को देखते हुए रायपुर में कई जगह यातायात रोका गया है। राहुल गांधी के रायपुर आगमन के मद्देनजर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि भाजपा ने राहुल के दौरे कई तरह के सवाल उठाए हैं। राहुल गांधी से मिलने के लिए नवा रायपुर से साइंस कॉलेज तक किसानों ने जाने का ऐलान किया था। कार्यक्रम में व्यवधान न हो इसके लिए किसानों को रोकने पुलिस ने धरना स्थल के पास सभी तरफ की बेरिकेडिंग की है। नवा रायपुर में धरना दे रहे किसानों के धरना स्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है। राहुल गांधी से मिलकर अपनी जमीन के मुआवजे की मांग के लिए किसान धरना दे रहे हैंं |
दौरे का कार्यक्रम • 10:25 – 12:00: विशेष उड़ान द्वारा: दिल्ली से रायपुर • 12:10 – 12:30: सड़क मार्ग से: रायपुर एयरपोर्ट से साइंस कालेज ग्राउंड, रायपुर • 12:30 से 12:50: सरकारी प्रदर्शनी • 12:55 से 13:40: ‘सेवाग्राम’ का शिलान्यास ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ की रोशनी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर ‘न्याय’ योजना के तहत राशि का उद्घाटन और वितरण ‘राजीव युवा मितान क्लब’ को राशि का वितरण काफी टेबल बुक का विमोचन • 13:40 – 14:20: गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन • 14:20 से 15:00: सेवाग्राम कार्यक्रम और गांधीजी के सेवाग्राम के विचार की कला प्रदर्शनी • 15:10 – 15:30: सड़क मार्ग से: साइंस कालेज ग्राउंड से रायपुर एयरपोर्ट • 15:40 – 17:10: विशेष उड़ान द्वारा: रायपुर-दिल्ली रवाना होंगे |