रायपुर वॉच

राहुल के स्वागत के लिए कांग्रेसियों में उमड़ा जोश, सीएम बघेल व पीसीसी चीफ ने संगठन को सौंपी जिम्मेदारी

Share this

रायपुर। ​अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की महती न्याय योजना की शुरुआत राहुल गांधी के हाथों कराया जाएगा। अरसे बाद छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे राहुल गांधी के स्वागत के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश उमड़ा हुआ है।

आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित प्रदेश के वनमंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया के अलावा प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव भी इस बैठक में शामिल हुए।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में सांसद एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रवास को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आज राहुल गांधी के प्रवास को लेकर जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं। आगमन से लेकर प्रस्थान तक की जवाबदेही प्रदेश पदाधिकारियों, जिला संगठन, अध्यक्ष को सौंपी गई है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

राहुल गांधी एक लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ प्रवास पर 3 फरवरी को आ रहे हैं। राहुल के आगमन को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश का माहौल है, तो बड़ी संख्या में आंदोलनरत किसान राहुल से मुलाकात करने की जिद पर अड़े हुए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखी जाएगी।

प्रदेशभर से जुटेंगे कार्यकर्ता

राहुल गांधी के आगमन को लेकर प्रदेशभर से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटना तय है। लिहाजा इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रवास के दौरान किसी तरह की भगदड़ ना मचे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *