देश दुनिया वॉच

बजट से ट्रेनों को मिलेगी रफ्तार…वित्त मंंत्री सीतारमण ने रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान किया

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है। इस दौरान वित्त मंत्री ने रेलवे को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने केंद्रीय बजट पेश करते हुए वंदे भारत ट्रेन को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। वित्तमंत्री ने रेलवे यात्रियों को दी बड़ी सौगात 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का किया ऐलान।
ये वंदे भारत की 400 ट्रेनें अगले तीन सालों में चलेंगी। इसके साथ ही 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनलस का निर्माण किया जायेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में वाणसी से नई दिल्ली के बीच हुई थी। इसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है। यह देश की अपनी तरह की पहली और सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। वित्तमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि कहा कि देश में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, रेलवे छोटे किसानों और छोटे व मध्यम उद्यमों के लिए नए प्रोडक्ट और कुशल लॉजिस्टिक सर्विस तैयार करेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

गौरतलब है कि पिछले साल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घोषणा की थी कि आजादी का अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 नई सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी जिसके माध्यम से देश के हर कोने को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *