दल्लीराजहरा ब्यूरो (इमरान अहमद ) | बहुउद्देश्यीय दिव्यांग कल्याण समिति दल्लीराजहरा के वरिष्ठतम सदस्य व निर्मला सेक्टर निवासी 61वर्षीय, श्री बबलू चक्रवर्ती के 31 जनवरी, 2022 सोमवार को सबेरे अचानक दु:खद निधन पश्चात् उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.00 चिखलाकसा मुक्तिधाम में संपन्न हुआ | स्वर्गीय बबलू चक्रवर्ती जी के निधन पश्चात् बहुउद्देश्यीय दिव्यांग कल्याण समिति, दल्लीराजहरा के सर्व मेघनाथ साहू, गजानंद साहू, खिलेंद्र साहू, मोहन चिराम, जोहन सिंहा, रूद्र देवांगन, लालू , सुधीर ढारगांवे, महेश कुमार, सुनील कुमार व किशोर कुमार जैन द्वारा 01 फरवरी, 2022 मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे पटरी पार स्थित सिंहा कलार समाज भवन, वार्ड नं.19 में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी तस्वीर के समक्ष धूप-दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई |
शोक सभा में किशोर जैन ने स्वर्गीय बबलू चक्रवर्ती के द्वारा उनके द्वारा जीवन में किए गए संघर्ष व सभी को उनके द्वारा दिए जाने वाले मार्गदर्शन की जनाकारी दी |