रायपुर। 1 से 7 फरवरी तक, सभी जाँचों पर 30% की छूट दुनिया में कैंसर से हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु होती है तो इसका इलाज शीघ्र और सही समय पर किया जाय तो मरीजों की मृत्यु के आंकड़े घट सकते है। पिछले दशक में कैंसर की बीमारी के इलाज की नई वििधयों की खोज के साथ ही अत्याधिक उन्नति हुई है, इसके फलस्वरूप, शीघ्र निदान व प्रभावी इलाज से मरीज पूरी तरह स्वस्थ्य होकर, सामान्य जिन्दगी जी रहे है। 4 फरवरी को प्रतिवर्ष “”विश्व कैंसर दिवस” के रूप में मनाया जाता है जिसका प्रमुख उद्देश्य लोगों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक करना है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क कैंसर ओपीडी, 1 से 7 फरवरी, 22 तक की जा रही है। जिसमें कैंसर से संबंधित सभी जांचों पर 30% की छूट मरीजों को दी जा रही है। कैंसर के मरीज इलाज हेतु अपाइंटमेंट निम्न नंबर 0771 6165656 पर अथवा इमरजेंसी की स्थिति मंे 1800 843 0000 पर संपर्क कर सकते है।
कैंसर का इलाज पूरे विश्व में एक महायज्ञ, जीतेगी जिंदगी, हारेगा कैंसर की तरह हो चुका है- जिसमें कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। मध्यभारत में रामकृष्ण केयर हॉस्पीटल की पहचान अपनी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं व कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम के साथ, छत्तीसगढ़ का पहला कम्प्रिहंसिव कैंसर केयर युनिट के रूप में जानी जाती है। जिनमें मध्यभारत के अनुभवी एवं वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम, समर्पण व दक्षता के साथ, कैंसर मरीजों के इलाज में निरंतर जुटी रहती है। इसमें डॉ. संदीप दवे लेप्रोस्कोपिक सर्जन, मेडिकल आंकोलॉजी में डॉ. रवि जायसवाल और सर्जीकल अांकोलॉजी में डॉ. सौरभ जैन शामिल है। मेडिकल आंकोलॉजी में कीमोथैरेपी, इम्युनोथैरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, हार्मोनल थैरेपी द्वारा ब्लड कैंसर व लंग कैंसर का इलाज किया जाता है। इसी तरह सर्जीकल ऑन्कोलॉजी में ब्रेस्ट कैंसर, हेड व नेक कैंसर, स्टमक व कोलन कैंसर, ब्रेन कैंसर, लिवर कैंसर, गायनिक व यूरो कैंसर की सर्जरी द्वारा इलाज किया जाता है।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा कि कैंसर के रोग के इलाज के लिए उसका पहले व दूसरे स्टेज में ही शीघ्र निदान व कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा इलाज जरूरी है। किसी भी व्यक्ति का यदि वजन में तेजी से कमी, मुंह में लम्बे समय तक छाले, खांसी, या महिलाओं के स्तन में गांठ आदि लक्षण मिले तो उसे तुरंत ही कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लेकर इलाज करवाना चाहिए।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में नि:शुल्क कैंसर ओपीडी
