प्रांतीय वॉच

तहसील,जनपद एवं नगरीय निकायों में लगेगें साप्ताहिक जनचौपाल कल से बलौदाबाजार को छोड़कर अन्य सभी जगहों में मिलेगी सुविधा

Share this

बलौदाबाजार ब्यूरो (दिनेश वाजपई) l कलेक्टर डोमन सिंह ने आम जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रति मंगलवार आयोजित जनचौपाल को अब विकेन्द्रीकृत कर दिया गया है। इसके तहत अब कल से पुनः प्रति मंगलवार तहसील,जनपद एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में दोहपर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक जनचौपाल का आयोजन होगा। जिसमे संबधित व्यक्ति अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। यह सुविधा कल से तहसील बलौदाबाजार क्षेत्र को छोड़कर जिले के सभी अन्य तहसील क्षेत्र में लागू होगा इसके लिए कलेक्टर डोमन सिंह ने आदेश जारी कर दी है।वर्तमान में तहसील बलौदाबाजार क्षेत्र में कोविड-19 प्रकरणों की संख्या अधिक होने के कारण कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत स्थित अन्य कार्यालय में जनचौपाल को स्थगित रखा गया है।कोविड की स्थिति में सुधार होते ही जिला कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में यह सुविधा प्रदान की जाएगी। जनचौपाल की इस नई व्यवस्था के तहत तहसील कार्यालय में एसडीएम एवं राजस्व संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण,जनपद पंचायत में सीईओ एवं अन्य संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में सीएमओ बैठकर जनचौपाल आयोजित कर आवेदन लेंगे। गौरतलब है कोविड संक्रमण के चलते जनचौपाल को पूरी तरह से स्थगित कर दिया गया था। अब इसे पुनः अलग स्वरूप में प्रारंभ किया जा रहा है l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *