संतोष ठाकुर/ तखतपुर।लिपिक जे आर कश्यप के सेवानिवृत्त होने पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तखतपुर में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। श्री कश्यप को विद्यालय की ओर से साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि दायित्व निर्माण करने में उन्होंने कभी कोताही नहीं बरती। अपनी निजी परेशानियों को वे कभी शासकीय दायित्वों के निर्वहन में बाधा बनने नहीं दिया। 34 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के पश्चात 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य नरेश दुबे ने विचार रखते हुए कहा कि शासकीय सेवा से जुड़ा व्यक्ति एक दिन सेवानिवृत्त जरूर होता है। परंतु उसके अनुभव का लाभ हमेशा मिलते रहता है। संचालन व्याख्याता जितेंद्र शुक्ला और आभार प्रदर्शन संतोष पांडे ने किया। इस अवसर पर रश्मि मिश्रा, मीनाज खान, गिरधारी वैष्णव, जेडी कुजुर, अमोद एक्का, संदीप ध्रुव, पुष्पेंद्र दुबे, अंकित विश्वकर्मा, हीरादास मेरसा, रामसहाय पाठक, मीनाक्षी शर्मा, कामिनी गुप्ता, दीक्षा पांडे, दिव्या मिश्रा, मिर्जा वसीम बैग, पारुल ठेठवार, अहिल्या ध्रुवे, करुणा धुर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे।
- ← युवक की हत्या कर मुंह में ठूंसी शराब की बोतल…खून से लथपथ मिली लाश
- भूपेश सरकार अधिग्रहण कर आंदोलनरत किसानों को दे-किसान मोर्चा →