देश दुनिया वॉच

“भगवान ले रहा है ब्रा साइज” वाले बयान से बढ़ी श्वेता तिवारी की मुश्किलें, हिन्दू संगठन ने दी यह बड़ी चेतावनी

Share this

भोपाल। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के विवादित बयान को लेकर एमपी में माहौल गरमाया हुआ है। वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ (Show Stopper) को लेकर की प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान श्वेता की बोली एक लाइन ने विवादित बयान का रूप ले लिया और उसे लेकर हिन्दू संगठन ने मोर्चा खोल दिया। मामला बढ़ा और गृहमंत्री से श्वेता तिवारी और वेब सीरीज के डायरेक्टर पर FIR दर्ज करने की मांग उठने लगी। हिन्दू संगठन ने चेतावनी तक दे दी कि श्वेता तिवारी अपने बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे वरना हिन्दू संगठन वेब सीरीज की भोपाल में शूटिंग नहीं होने देंगे।

‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के विवादित बयान के बाद हिंदू संगठन ने मोर्चा खोल दिया. हिंदूवादी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने श्वेता  पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है. बुधवार को श्वेता तिवारी अपनी आगामी वेब सीरीज को लेकर भोपाल गई थीं. वहां अपनी पूरी टीम के साथ उन्होंने एक प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दे दिया। श्वेता ने कहा, ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे’।

वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट के दौरान दिया बयान

फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट को लेकर श्वेता तिवारी और रोहित रॉय जैसे सेलेब्स बीते दिन भोपाल गए थे. श्वेता ने भोपाल में मीडिया के सामने ऐसा बयान दे दिया, जिससे हिंदूओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है. लोगों के दिल को आहत करने वाले बयान से वो मुसीबत में आ गई हैं. मंच पर एक डिस्कशन के समय मजाक में श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। श्वेता तिवारी इसके पहले भी पारिवारिक विवाद के चलते चर्चा में रही हैं. उनके पति राजा चौधरी से फिर दूसरे पति अभिनव कोहली से उनके विवादों ने मीडिया में सुर्खियां बटोरी थीं।

संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने श्वेता तिवारी से उनकी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा। उन्होंने मध्य प्रदेश के गृह मंत्री से अभिनेत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और वेब श्रृंखला के निर्माताओं को भोपाल में शूटिंग की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *