रायपुर :- आगमी चुनाव को ले कर काफी कुछ बाते हुई है जिसमे मुख्य रूप प्रीति परगंहिया गीता रेड्डी कविता राठौड़ सरोज गुरु कंचन सुरोसे सांता वर्मा रजनी कदम माया साहू भी उपस्थित थी और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे कार्यर्कम में मंडल की प्रभारी सुनीता नागरानी जी ने कहा आगमी चुनाव को देखते हुए मंडल के कार्यकर्ता उन सभी कार्यों को करेंगे और हर संभव हो सके चुनाव में जीत के लिए पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे इस कार्यक्रम में प्रथम बैठक बहुत सारे नए नए फैसले लिए गए एवम् आगे की कार्यों की चर्चा की गई