कोरबा। KORBA जिले में सडक दुर्घटना TRAGIC ACCIDENT थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेंजरा बाइपास मार्ग में गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन का पहिया एक युवक के सिर से गुजर गया। हादसे में दो युवको की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी बाइक क्रमांक सीजी-12बीसी-8236 में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अज्ञात वाहन की चपेट में आये दो युवक, मौके पर दोनों की दर्दनाक मौत
