अफताब आलम /बलरामपुर/ बलरामपुर थाना प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर गौ हत्या के दो आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है, बलरामपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक दो में गौ हत्या कर मांस का बंटवारा कर रहे आरोपियो को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है |
वही थाना प्रभारी ने गौ हत्या की सूचना पर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गौ हत्या के आरोपि मलकु अगरिया एवं शंकर राम को पकड़ते हुए उपस्थित लोगों के समक्ष पंचनामा कर आरोपियों के पास से गौ हत्या में उपयोग किए गए हथियार, गौ मांस काटने का लकड़ी के साथ मांस भी बरामद किये है |
आरोपियों के ऊपर अपराध क्रमांक 0/2022 छतीसगढ़ कृषक परीक्षण अधिनियम 2004 के धारा 4,5,10 तथा 429 भारतीय दंड विधि के तहत कर्यवाही करते हए जेल भेजा गया है |
पुलिस के इस बड़ी कार्यवाही से जिला मुख्यालय में गौ हत्या पर निश्चित ही रोक लगने की संभावना है |