अफताब आलम / बलरामपुर/बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि पड़ोसी जिलों में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और हमारा जिला अन्तर्राज्यीय है, इसलिए हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। निश्चित ही अब तक जिले में संक्रमण को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया गया है, किंतु थोड़ी सी भी ढिलाई से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए थोड़ी सख्ती बरतने की जरूरत है। अधिकारी मस्क ना पहनने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही करें। विशेष रुप से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सतत निगरानी की जाए तथा यह सुनिश्चित करें कि होम आइसोलेशन नियमों का पूर्ण रुप से पालन हो। उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जाए ताकि किसी एक व्यक्ति के गलती की सजा अन्य लोगों को ना मिले। भीड़-भाड़ वाले जगहों को चिन्हित कर लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जाए। कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेट लोगों की काउंसलिंग करें तथा उनकी शंकाओं को दूर कर उन्हें भरोसा दिलाएं कि प्रशासन उनके साथ हैं तथा किसी भी आपात स्थिति में उनकी पूरी मदद की जाएगी। लोगों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी बात की करें और उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें। सभी एसडीएम अंतरविभागीय समन्वय से कंटेनमेंट जोन बनाएंगे तथा इसमें सभी व्यवस्थाओं की निगरानी भी करेंगे। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि आसपास के जिलों में पॉजिटिविटी दर बढ़ी है, जिसको देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिए जरूरी है कि बेहतर ढंग से कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया जाए तथा प्रारंभिक रूप से संपर्क में आए लोगों को तत्काल आइसोलेट करें और उनकी जांच कराएं। संक्रमण की चेन तोड़ने में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन सबसे अधिक कारगर होगा, इससे हम आसानी से संक्रमण को रोक पाने मे सफल होंगे। होम आइसोलेशन का उल्लंघन नहीं होने से भी संक्रमण रोकना आसान होगा।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सभी एसडीएम और पुलिस अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 व्यवहार का पालन कराने के लिए जिला स्तर से जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का पूर्णतः पालन कराएं तथा पालन न करने वालों पर कार्यवाही भी की जाए। यदि किसी भी कारण से संक्रमण फैलेगा तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।इसीलिए प्रीवेंटिव अप्रोच रखते हुए काम करने की जरूरत है।विशेषकर बलरामपुर व रामानुजगंज के नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण का चेन तोड़ना आवश्यक हो गया है। उन्होंने संक्रमित मरीजों को समय पर दवाइयों का वितरण करने तथा दवाइयों का किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।