मुंबई। महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी इलाके के काजी कंपाउंड में बंद कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आगजनी की घटना से करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. आग की सूचना मिलते ही कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. हालांकि आग लगने का कारणों के बारे में अभी साफ तौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है.
इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गौरतलब है कि बीते हफ्ते ठाणे स्थित भिवंडी इलाके में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने के लिए पांच दमकल वाहन मौके पर भेजे गए थे.