जिस चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को लोगो ने मोहरा बनाकर कलेक्टर कुन्दन कुमार को बदनाम करने की साजिश रची थी, उस कर्मचारी ने मीडिया के सामने आकर रक्खी अपनी सचाई
अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार के बलरामपुर जिले में आने के बाद शासन की तमाम योजना जिले के जरूरत मंद लोगो के बीच दूरस्थ अंचल तक पहुच रहा है, उस योजना का क्रियान्वयन सही ढंग से हो सके जिसे लेकर प्रशासनिक कसावट तो लाजमी है,
प्रशासनिक कसावट से तिलमिलाए कुछ लोगो ने अब कलेक्टर कुन्दन कुमार के ऊपर ही मार, पीट जैसी गम्भीर घटना का आरोप एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को मोहरा बनाकर वीडियो वायरल करा झूठी शिकायत कराई और बदनाम करने की साजिश रची थी |
चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को कुछ लोगो ने बहकावे में लेकर झूठी एवं मन गढ़ंत शिकायत सीधा मुख्यमंत्री को कराकर के जिले के कलेक्टर को ही अपने गिरफ्त में करने के उद्देश से इस तरह का नायाब तरीका जिले में अपनाया था |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बात की तो उसने कहा ही कलेक्टर साहब हमारे साथ गाली, गलौज मार,पीट नही किये है, किसी के बहकावे में आकर हमने शिकायत कर दिया था, में उसे वापस लेना चाहता हु, में उसपे कोई कार्यवाही नही चाहता हु |
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने जिला कलेक्टर बलरामपुर कुन्दन कुमार से मिलकर बात की तो उन्होंने कहा मुझे इसकी जानकारी नही है, ऐसी कोई घटना नही हुई है जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है ओ विगत 10-12 वर्षो से काम कर रहा है ओ अछा कर्मचारी है |
जरूरत है प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को संज्ञान लेने की ताकि कोई जिले का कलेक्टर साजिश का शिकार न हो सके |