प्रांतीय वॉच

राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय लोरमी में राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका वर्ग का सात दिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया

लोरमी ब्यूरो (धनंजय दुबे ) | राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय लोरमी राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका वर्ग का सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर मोहबंधा मे आयोजित था। दिनांक 09-01-22 को बौद्धिक विकास हेतु परिचर्चा मे अथितियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी छ: ग, ओबीसी महासभा एवं वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप जी ने कहा कि अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है और उसके पास उचित सत्ता के आज्ञा पालन के लिये स्व-शासित व्यवहार होता है। अनुशासन पूरे जीवन में बहुत महत्व रखता है और जीवन के हर कार्यों में इसकी जरुरत होती है। … हमें हमेशा अनुशासन में होना चाहिये और अपने जीवन में सफल होने के लिये अपने शिक्षक और माता-पिता के आदेशों का पालन करना चाहिये |

जिलाध्यक्ष छ ग अजजा शासकीय सेवक विकास संघ मुंगेली अकत ध्रुव ने अपने पढाई के दिनो का उदाहरण देकर छात्राओं को संबोधित किया साथ ही बच्चों के लक्ष्य एवं समस्याओं पर विजय पाना बताया। एक सफल व्यक्ति बनने के लिए अनुशासित व नियमित मेहनत अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम का आभार प्रो. निधी सिंह ने किया। उक्त अवसर पर शिक्षिका अनिता ध्रुव, पूर्व छात्र द्वारिका पोर्ते, बजरंग बंजारा व छात्राएं उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *