प्रांतीय वॉच

मारो में किया गया पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला दहन

Share this

 

मारो नगर के भाजपा नेतागण हुए शामिल

संजय महिलांग/ नवागढ़ : विधानसभा के नगर पंचायत मारो में पंजाब सरकार की लापरवाही के कारण मोदी जी के काफिले को षड्यंत्रपूर्वक असुरक्षित स्थिति में पंजाब के कांग्रेस सरकार के द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में नगर पंचायत मारो में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल और नवनिर्वाचित पार्षद पुरुषोत्तम कोशले, बंसत गुप्ता, चंदन साहू,धनलाल देशलहरे,सुरेश पाटिल, मनोज गुंबर, के साथ युवा मोर्चा के झालेंद्र ठाकुर, विवेक शुक्ला,सोनु तिवारी, संजय गेन्ड्रे, यशवंत साहू,बैजी जांगडे,कान्हा पाटिल,भाऊ साहू,जितेंद्र साहू, व अन्य उपस्थित रहें जिस पर अंजू बघेल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व कांग्रेसियों के द्वारा ये षड्यंत्र कई दिनों से किया जा रहा था यह मालूम पड़ता है पंजाब में चन्नी सरकार व देश में कांग्रेसियों के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के लोकप्रियता से डरकर उनके द्वारा इस तरह का हरकत किया जा रहा है सत्ता पाने के लिये कांग्रेसी इस तरह का गिरा हुआ हरकत करेंगे यह सोचनीय है नकली किसान का भेष बनाकर कांग्रेसीयों के द्वारा काफिले को रोकने प्रयास किया गया जबकि उसमें एक भी किसान असली नई थे इसका जवाब भारत की जनता देगी जनता समझदार है और जनता सब देख रही है और समझ रही है

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *