बलरामपुर: अपने घर से रोजगार की तलाश में 4 महीने पहले निकले युवक का नर कंकाल पेड़ पर लटका मिलने (male skeleton found on tree in balrampur ) से हड़कंप मच गया. कंकाल के कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के रहने वाले बिरेश कुमार पैकरा के रूप में पहचान हुई.

बलरामपुर में नरकंकाल मिला
कंकाल के कपड़े और चप्पल से हुई पहचान
गांव के ही रहने वाले केश्वर पैकरा ने थाना में सूचना दिया कि गांव के कुछ लोग छिन्दपाठ जंगल में कटहल तोड़ने गये थे. तब उन्होंने वहां एक पेड़ पर एक नर कंकाल को लटका हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव के कोटवार वर्मा कुमार को दिया. जब गांव वालों ने जंगल पहाड़ी में जाकर देखा तो नर कंकाल के पहने कपड़े और चप्पल को देखकर गांव के बिरेश कुमार पैकरा के रूप में उसकी पहचान की गई.
बारीकी से मामले की जांच में जुटी पुलिस
अचंभित हैं परिजन, नहीं थम रहे आंसू
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक करीब चार महीने पहले झारखंड कमाने खाने काम करने जा रहा हूं, कहकर निकला था. मृतक की लाश देखकर परिवार वाले अचंभित है. उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच किया जा रहा है. मृतक बिरेश पैकरा के मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.