देश दुनिया वॉच

Delhi: दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन?, कोरोना को मात देने के बाद पहली PC केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान

Share this

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने देशभर में चिंता का कारण बना गया है। एक तरफ जहां भारत में कोरोना की तीसरी लहर देखने को मिल रही है। देश में अब 1 लाख से अधिक केस सामने आ रहे है। वहीं ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे है। देशभर में ओमिक्रॉन के मामले 3500 से ज्यादा हो चुके है। वहीं सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच अब दिल्ली की जनता के मन में आशंका होने लगी है? क्या राजधानी में एक बार फिर लॉकडाउन जैसी पांबदियों से लोगों की गुजरना पड़ेगा। इसी बीच आज यानी 09 जनवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन लगाए जाने पर भी बयान दिया।

Coronavirus

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना की चपेट में आए थे। जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार समेत खुद को आइसोलेट कर लिय़ा था। जिसके बाद रविवार को कोरोना से मात देने के बाद पहली बार सीएम अरविंद केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ”दिल्ली में कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं। यह एक चिंता का विषय तो है लेकिन घबराने की बात नहीं है। पिछली लहर के मुकाबले इस बार की कोविड लहर में मृत्यु कम हो रही है और लोगों को अस्पताल जाने की ज़रूरत भी कम पड़ रही है।”

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *