डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की पहाड़ा वाली मां के दरबार के करीब पहाड़ों पर सजी दुकानों में आगजनी की घटना हो गई है। बीती रात हुई आगजनी की इस वारदात में 10 दुकानों के पूरी तरह से जलकर खाक होने की जानकारी सामने आई है। गनीमत यह है कि इस दुर्घटना में कोई भी जनहानि की सूचना नहीं है।
देररात लगी भीषण आग के बाद मां बम्लेश्वरी मंदिर के आसपास अफरा—तफरी मच गई थी, जिसके बाद तैनात सुरक्षा बल ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं आसपास के लोगों को दूसरी तरफ भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे में 10 दुकान जलकर खाक हो गए हैं।
आगजनी के पीछे फिलहाल आशंका शॉर्ट—सर्किट को ही माना जा रहा है, हालांकि मामले की जांच शुरु कर दी गई है। आगजनी की घटना देर रात की है, जिसकी वजह से मौके पर भीड़ नहीं थी। केवल स्थानीय दुकानदार और सुबह दर्शन के लिए पहुंचे लोग ही मौजूद थे, जिसके चलते भीड़ के पीछे सुरक्षा बल को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इस घटना के चलते लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।