रायपुर /राजनांदगांव जिले के गंडई में हाइटेक सब्जी मण्डी और हाइटेक नर्सरी का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा। कृषि और उद्यानिकी विभाग द्वारा हाइटेक सब्जी मंडी और उद्यानिकी के हाइटेक नर्सरी के निर्माण की पहल शुरू कर दी है। दोनों ही विभाग के अधिकारियों को कार्यायोजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। हाइटेक सब्जी मण्डी और नर्सरी के बनने से वहां सब्जी और उद्यानिकी की खेती से जुड़े किसानों को आधुनिक खेती के लिए जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन के साथ-साथ उनके उत्पादक की बिक्री की व्यवस्था हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव जिले के गण्डई में 3 जनवरी को किसानों की मांग पर हाइटेक सब्जी मंडी एवं उद्यानिकी की हाइटेक नर्सरी के निर्माण की घोषणा की गयी थी।
गण्डई में हाइटेक सब्जी मंडी एवं नर्सरी के निर्माण पर अमल शुरू
