प्रांतीय वॉच

आईसेक्ट कम्प्यूटर सेंटर के खिलाफ थाना में हुई शिकायत

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर ।प्रदेस में कई कम्प्यूटर शिक्षा सेंटर संचालित है जहां स्कूली छात्र छात्राएं अपने स्कूल के पढ़ाई संपन्न होने पश्चात कंप्यूटर की उच्च शिक्षा हेतु भर्ती प्रक्रिया करते हैं वही कंप्यूटर की उच्च शिक्षा हेतु इन्हीं संचालित कम्प्यूटर सेंटरों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं परंतु कई ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जिन्हें सेंटरों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण तो दे दिया जाता है परंतु प्रशिक्षण पश्चात डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट देने से टाल देते हैं एक ऐसा ही मामला नगर में संचालित आईसेक्ट कम्प्यूटर सेंटर का मामला है जो कि वर्तमान में राजदीप शिक्षण समिति के नाम से संचालित है तथा राजीव लोचन सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है कंप्यूटर शिक्षा बीसीए डिग्री के नाम पर नगर के ही छात्र रिजवान खान निवासी वार्ड क्रमांक 6 द्वारा सत्र 2018 से 2021 तक 60000 रूपये जमा ले लिया गया तथा कम्प्यूटर की कक्षाओं में छात्र को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया जब अवधि पूर्ण होने पर छात्र द्वारा डिग्री की मांग की गई तब संचालक राजीव लोचन द्वारा अतिरिक्त समय मांगा गया परंतु दिन-ब-दिन समय बीतने पश्चात डिग्री प्राप्त नहीं हुई तब छात्र द्वारा अपने साथ हुए धोखाधड़ी का मालूम होने पर पुलिस थाना सक्ती पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
    जिस पर पुलिस द्वारा जांच करने का आश्वासन छात्र को दिया गया जिस पर छात्र द्वारा इस मामले पर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग करते हुए छात्र ने बताया कि सक्ती शहर मे संचालित आइसेक्ट कम्प्यूटर सेन्टर जो कि राजीव लोचन सिंह ठाकुर के द्वारा संचालित किया जाता है के शिक्षण संस्थान मे मैने सत्र 2018-19 मे कम्प्यूटर शिक्षा हेतु प्रवेश लिया तथा एकमुश्त 9000 रूपये शुल्क जमा किया तथा प्रतिदिन कम्प्यूटर की कक्षाओं मे भाग लिया परन्तु जब परीक्षा दिलाने का समय आया तब राजीव लोचन सिंह ठाकुर के द्वारा कहा गया कि तुम्हारे द्वारा परीक्षा फार्म नही भरा गया है तथा इस वर्ष व्यर्थ हो गया है तुम्हारा , कहां गया प्रवेश के बाद शासन के द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि 6000 रूपये मिलने के बारे मे भी बताया तत्पश्चात मेरे द्वारा उनके शिक्षा संस्थान मे शिक्षा जारी रखा गया तथा इसी बीच आईसेक्ट कम्प्यूटर सेन्टर का स्थानांतरण अपने घर के उपरी मंजिल मे राजदीप शिक्षण समिति के नाम से किया गया तथा मेरे द्वारा वहां कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करते हुए क्रमशः 5000,5000,8000,18000,10000,5000, रूपये शुल्क सत्र 2021 तक कुल 60000 रूपये कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर तथा बी.सी.ए. ग्रेजुएशन डिग्री प्रदान करने हेतु मेरे द्वारा रकम दी गई राजीव लोचन सिंह ठाकुर के विरूध्द विद्यार्थी के भविष्य से खिलवाड़ करने तथा रकम देने के बावजुद एवं बार-बार परीक्षा हेतू प्रवेश पत्र मांगने के बावजुद बिना परीक्षा दिये पास करवाने का बात कहने वाले के खिलाफ राजीव लोचन सिंह ठाकुर के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करते हुए मुझे न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से करते हुए मेरे द्वारा पुलिस थाना सक्ती मे शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *