
(रायपुर ब्यूरो ) | श्रीमती भगवती तिवारी उम्र 83 वर्ष (चचेड़ी वाले ) का आकस्मिक निधन दिनांक 30 दिसंबर गुरूवार 2021 सुबह 8 बजे को हो गया है | वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी | उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे गृह ग्राम चचेड़ी में हुआ | अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में परिवारजन एवं ग्रामवासी मौजूद रहे | वह स्वर्गीय बैजनाथ तिवारी की धर्मपत्नी एवं नंदकिशोर तिवारी, युगलकिशोर तिवारी, नवलकिशोर तिवारी , विजय तिवारी एवम धर्मेंद्र तिवारी की माता थी | श्रीमति तिवारी अपने पीछे बेटे , बहु , नाती-पोते सहित भरा परिवार छोड़ गई |
