प्रांतीय वॉच

महाराणा प्रताप स्कूल की एनएसएस इकाई ने ग्राम धोबघट्टी में लगाया सात दिवसीय शिविर

Share this

 

संवाददाता-धनंजय दुबे लोरमी: अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंध महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल लोरमी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर ग्राम धोबघट्टी में 24/12/2021 से 30/12/2021 तक आयोजित है जिसमें 50 छात्र इसमे भाग लेकर सेवा कर रहे हैं यहाँ सुबह4 बजे से6 बजे तक योग, व्याम , प्रार्थना किया जाता है उसके बाद ग्राम में जाकर स्वच्छता अभियान ,पर्यावरण,कोविड वैक्सीन, जल बचाव आदि के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाता है राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है। दोपहर में बौद्धिक परिचर्चा होता है जिसमे अलग अलग दिन अनेक विषयों पर चर्चा किया जाता है कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह राजपुत ने बताया की राष्‍ट्र की युवाशक्‍ित के व्‍यक्‍तित्‍व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ीत लोगों की सहायता आदि। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्‍ट्र सेवा के गुणो का विकास होता है बौद्धिक परिचर्चा में उपस्थित अतिथि गणेश सिंह ,सीमा राजपुत, रामनाथ कुलमित्र, डॉ यु. के. कुलमित्र,के के जायसवाल, राय जी,एन. एस. राजपुत आदि उपस्थित थे

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *