प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री ने किया धान उपार्जन केन्द्र सेलूद का निरीक्षण

Share this

 

तापस सन्याल भिलाई/  दुर्ग / आज जिले के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र सेलूद में धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस अवसर पर  जवाहर वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं  अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी,  आषुतोष डड़सेना उपपंजीयक,  हृदेष शर्मा विपणन अधिकारी श्री एल.एन.चन्द्राकर, समिति प्रबंधक उपस्थित थे।  उपार्जन केन्द्र में आज दिनांक तक 30,623 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है जिसकी राषि 3.52 करोड़ 747 किसानो को भुगतान की जा चुकी है।  माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उपार्जन केन्द्रों में उपस्थित किसानों से धान खरीदी के बारे में पूछा, किसानों द्वारा धान खरीदी की व्यवस्था एवं भुगतान आदि के संबंध में समिति की अच्छी व्यवस्था की बात कही।  माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा धान खरीदी केन्द्र से उठाव किए गए धान की समीक्षा की गयी।
बैंक अध्यक्ष माननीय श्री जवाहर वर्मा जी के द्वारा धान खरीदी में आ रही समस्याएॅ जिसमें परिवहन नहीं होने के कारण समितियों में स्टॉक बहुत अधिक जाम हो गया है, जिसके कारण समितियों में धान के रख-रखाव में अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ रहा है एवं समिति में लगभग 21 स्टेक लगाने पड़ रहे है, प्रति स्टेक 15000/-रु. उपार्जन केन्द्रों को वहन करना पड़ रहा है।  जबकि समितियों में प्रासंगिक एवं सुरक्षा भण्डारण व्यय 12/-रु. प्रति क्विंटल प्रदाय किया जाता है जिससे कहीं अधिक उपार्जन केन्द्रों द्वारा किया जा रहा है।  परिवहनकर्ता एवं मिलर्स के द्वारा धान लोडिंग की समस्या, धान खरीदी हेतु मिलर्स द्वारा प्रदाय बारदाने की गुणवत्ता एवं बारदाने की कमी की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को सौंपकर किसानों की हित में तत्काल निराकरण की मांग की।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *