प्रांतीय वॉच

कांग्रेस का स्थापना दिवस ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने केक काटकर बड़े ही धूमधाम से मनाया

Share this

 

कांग्रेस पार्टी के स्थापना से लेकर आजादी की लड़ाई तक किए गए भारत निर्माण का बखान उपस्थित वक्ताओं ने की 

अफताब आलम बलरामपुर/ ब्लांक कांग्रेस कमेटी कुसमी के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर राम के निवास में कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण कर एवं महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्पअर्जित कर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया ।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ब्लांक अध्यक्ष हरिश मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बोला की कांग्रेस के आज हम सब 136 साल पुरानी कांग्रेस का स्थापना दिवस पूरे देश में बड़े व्यापक रूप से मना रहे हैं, कांग्रेस केवल एक राजनीतिक पार्टी का ही नाम नहीं है बल्कि एक आंदोलन का नाम कांग्रेस पार्टी है कांग्रेस की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई, यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है उन्होंने बताया कि आजादी के आंदोलन में कांग्रेस और उसके तमाम नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संघर्ष किया, जेलों में कठोर यातनाएं झेलीं और बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दिया, तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली आजादी के बाद हमें जो भारत मिला उसकी कल्पना करना कठिन है लेकिन हमारे महान नेताओं ने बड़ी सूझबूझ और दृढ़ निश्चय के साथ भारत के नव-निर्माण की एक मजबूत बुनियाद रखी जिसपर चलकर हमने एक सशक्त भारत खड़ा कर दिया, एक ऐसा भारत जिसमें सभी देशवासियों के अधिकारों और हितों का ध्यान रखा गया ।
वही कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा की अपने जीवन में कांग्रेस के कार्यों को हमने देखा है देश को लगातार तरक़्क़ी की राह ले जाते देखा है, ये सभी बातो को वक्ताओं ने रखा कार्यक्रम में मुख्यरूप से ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष हरिश मिश्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी बहादुर राम,जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह,नगर पंचयात अध्यक्ष गोवर्धन भगत ,नगर पंचयात उपाध्यक्ष जावेद रहमानी ,पिछड़ा वर्ग ब्लांक अध्यक्ष श्रवण गुप्ता,किसान कांग्रेस ब्लांक अध्यक्ष रामलाल यादव,अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ लव कुमार सोनवानी, अल्पसंख्यक ब्लांक अध्यक्ष सैफ़ अली,सेवादल ब्लाक अध्यक्ष सोनू ,महिलाकांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रीना गुप्ता,महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सोसन खेस,महामंत्री सनालालह अंसारी,खेलकूद प्रकोष्ठ ब्लांक अध्यक्ष बलेस्वर राम,वरिष्ठ कांग्रेसी बी.डी.यादव,पार्षद छत्रपति प्रजापति ,पूर्व ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष सू श्री प्रमिला एका ,एल्डरमैन सुसिल दुबे,सेवादल ब्लांक उपाध्यक्ष सदाम खान,ब्लांक कांग्रेस सहसचिव विक्रम गुप्ता,यासीन जी,महफ़ूज़ जी,ब्लांक कांग्रेस उपाध्यक्ष कीसून राम ,ख़लील अंसारी,प्रवक्ता पंकज दुबे ,ब्लांक कांग्रेस सचिव जवाहिर ,शोसल मीडिया प्रभारी राशीद आलम,सरपंच सुशील,सरपंच अर्जुन,जयप्रकाश,
एन॰एस॰यू॰आई॰ से दीपक तिवारी, अफरोज राजू, रूपेश, कुजदेव,महादेव राम, सुधीर कुजूर, अनुज सोनवानी, विक्रांत, अनिल, इमरान, राजेन्द्र कुमार, जमुना जेम्स, राजेन्द्र कुमार, मालिन्दर राम, सनेश्वर राम, इसदार मिंज, सुशील भगत, शिव राम, स्याम्बर राम, मंगल राम, सेवा राम, लुबेरु राम, कमलेश्वर, असलम अंसारी, देवनाथ, सुकुल राम, अर्जुन राम, वांशु राम, अर्जुन सोनवानी, परदेशिया अमरिया, रोपना, जगमोहन, आनंद कुजूर, भदेश्वर, बासुदेव राम, मंगन, रोहित, रामजीत, प्रीतम खलखो, ज़िलेश्वर भगत, शिव शंकर, मूलाधर, अगर साय, जगेश्वर, रमेश, कौशल राम, जय प्रकाश सोनवानी, जग्गू राम, पुनम, ललित, प्रिया मिंज, उमावती तिग्गा, सुषिता, नाँहिता तिर्की सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *