अफताब आलम
बलरामपुर / धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव व नववर्ष अब क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों की मौजूदगी में मनाना होगा। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना के नियंत्रण के लिए पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के तारतम्य में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु धार्मिक, सामाजिक उत्सव एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी। आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।