जशपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक बगीचा के जय अम्बे राईस मिल को एसडीएम ने सील किया है. बताया जा रहा है स्टॉक पंजी में हुए गड़बड़ी मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. बता दें कि लंबे समय से प्रशासन को राईस मिल में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर बगीचा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने ये कार्रवाई की है.
- ← लूट में हुए नाकाम तो ट्रैक्टर कर्मचारियों पर चढ़ा दी कार, रौंदने से तीन की मौत, एक गंभीर
- छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किए परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड →